
रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट में गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें : प्रबंध संचालक श्री अमनबीर सिंह बैंस
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में वेंडर्स का हुआ प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अमनबीर सिंह बैंस ने भोपाल में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' अंतर्गत वेंडर्स प्रशिक्षण में शामिल लोगों को निर्देशित किया कि रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट में गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें और उसका शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में वसुधा फाउंडेशन सहभागी रही। इसमें 50 से अधिक वेंडर्स ने भाग लिया।
एमडी श्री बैंस ने बताया कि प्रशिक्षण में वेंडर्स को सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना, संचालन एवं रखरखाव से संबंधित तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। प्रशिक्षणार्थी वेंडर्स को सौर प्रणाली के आदर्श डिज़ाइन, सर्वोत्तम इंस्टॉलेशन तकनीकों, उपयुक्त घटकों के चयन तथा संपूर्ण सिस्टम के संचालन व रखरखाव की बारीकियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में वेंडर्स को राष्ट्रीय और राज्य स्तर की सौर ऊर्जा नीतियों, दिशा-निर्देशों, विक्रेता रेटिंग प्रणाली और अन्य नियामक ढांचे की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, उन्हें पीवी-सिस्ट और स्केच-अप जैसी उन्नत डिजाइन और सिमुलेशन टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। हितग्राहियों को सोलर प्लांट स्थापना के लिए उपलब्ध ऋण प्रक्रियाओं की भी विस्तृत जानकारी वेंडर्स को दी गई।
रूफटॉप सोलर के वेंडर्स के लिए विभिन्न जिलों में 4 सितम्बर तक होगी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा रूफटॉप सोलर के वेंडर्स के लिए प्रदेश के 10 जिलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न 10 जिलों के लिए अलग-अलग तारीखों का निर्धारण किया गया है। इसकी शुरुआत 11 अगस्त को भोपाल से हो गई है।
प्रशिक्षण कार्यशाला अब इंदौर में 13 अगस्त, जबलपुर में 18, ग्वालियर में 20 सागर में 22 उज्जैन 25 रीवा 27 मुरैना 29 नर्मदापुरम में एक सितंबर और शहडोल में 4 सितंबर को होगी।
कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल संवाददाता