logo

तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान-कुलपति प्रो. सुदेश

खानपुर कलां -12 अगस्त। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां की छात्र कल्याण विभाग के सहयोग से एनएसएस इकाई द्वारा "हर घर तिरंगा यात्रा" एवं "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने एन एस एस वॉलंटियर्स को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर "हर घर तिरंगा" रैली का शुभारंभ किया।अपने संबोधन में कुलपति ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है। हमें सदैव अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए।" साथ ही उन्होंने छात्राओं से देश की तरक्की में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।तिरंगा यात्रा में इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग , विधि विभाग एवं कन्या गुरुकुल की सभी यूनिट्स के वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा विश्वविद्यालय परिसर तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों एवं "भारत माता की जय" के जयघोष के गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो श्वेता सिंह , डॉ सुषमा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. बबीता तथा एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ नीतिका, डॉ परविंदर, डॉ शीला, डॉ प्रीति एवं डॉ. धीरज उपस्थित रहे।फोटो कैप्शन :-02 तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव। 

11
792 views