logo

संघर्षशील युवा किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

👉किसानों का चंबल नहर मरम्मत के लिए प्रदर्शन।
✍️श्योपुर। किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर चंबल दाहिनी नहर की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर अर्पित वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने बताया कि चंबल दाहिनी नहर श्योपुर जिले के किसानों की जीवन रेखा है, लेकिन नहर के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस साल खरीफ की फसल, विशेषकर धान की सिंचाई संकट में आ गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोटा बैराज बांध से राजस्थान की नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है, ऐसे में यदि प्रशासन समय रहते क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करवा दे तो श्योपुर के किसानों तक भी समय पर पानी पहुंच सकता है, जिससे धान की फसल को बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही 35 गांवों की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की टेस्टिंग भी पूरी हो पाएगी।ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि जल संसाधन विभाग तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करे और पानी छोड़े, ताकि किसानों की मेहनत और निवेश बर्बाद न हो। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने लापरवाही बरती तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान कलेक्टर अर्पित वर्मा ने पर जल संसाधन विभाग के ईई से फोन पर बात कर मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला, कैलाश आसीदा, मुकेश हिरनीखेड़ा, धर्मराज गौहेडा, लवकुश बगवाड़ा, देवकी ढोटी, निरंजन ढोटी, मुरारी बिलवाड़ा, शिवचरण प्रेमसर, सुग्रीव आसीदा, मांगीलाल बगवाड़ा, शंकर बिलवाड़ा, गिर्राज ढोटी, बलवीर टर्रामाफी, गोरीशंकर हिरनीखेड़ा, हनुमान जैदा, पवन नाईवाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

16
1533 views