खबरहलचल न्यूज आर्यावर्त विश्व सनातन विकास परिषद बोर्ड द्वारा भारत के सभी प्रमुख राज्यों प्रदेशों मांडल विधानसभा क्षेत्र में संगठन की शाखा स्थापित करते हुए सनातन धर्म भारतीय संस्कृति विभिन्न सामाजिक नैतिक अधिकारों का संरक्षण वेद वेदांत ज्योतिष खगोल शास्त्र द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जन जागरूकता के साथ सदस्यता अभियान की शुरूआत किया गया है । कृष्ण कुमार पाठक मंडल शोशल मिडिया प्रभारी गोरखपुर आर्यावर्त विश्व सनातन विकास परिषद बोर्ड मथुरा उत्तर प्रदेश भारत
कानपुर वृद्धावस्था का लाभ उठा रहे मृतक विभागीय सर्वे पर खुलासा 2193 बुजुर्गों के खाते में जा रहा है पेंशन समाज कल्याण विभाग ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर दिया निर्देश। बॉम्बे हाईकोर्ट आधार ,पैन कार्ड ,वोटर आईडी, रखने से कोई भारत का नागरिक नहीं बन सकता ।मुंबई हाई कोर्ट ने बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के आरोपी शख्स को बेल देने से इनकार करते हुए न्यायाधीश अमित बोरकर की बेंच ने कहा कि सिटीजनशिप एक्ट स्पष्ट करता है कि कौन भारत का नागरिक हो सकता है कौन नहीं । आधार, पैन कार्ड ,वोटर आईडी नागरिक की पहचान के लिए है ।1955 में नागरिकता अधिनियम पारित किया था जिसमें स्पष्ट व्याख्या की गई है कि कौन नागरिक कहलाता है और कौन नहीं ।अदालत का यह अहम निर्णय ऐसे समय आया है जब बिहार में वोटर लिस्ट में SIR पर डिबेट चल रही है ।उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठा पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा।महराजगंज जनपद में यूरिया खाद ना मिलने से किसानों को खेत में खाद समय बीतता जा रहा है वहीं जनपद में बिचौलिए द्वारा किसानों को मूल्य से अधिक दाम देने कि शिरकत समाचार पत्रों में प्रकाशित शासन प्रशासन को किसानों के हित को ध्यान रखते हुए खाद सहकारी समितियों एवं लाईसेंस धारकों को उपलब्ध करते हुए सुचिता पूर्ण वितरण सुनिश्चित कराएं जाना किसानों की हित को ध्यान देना होगा।