logo

*थाना जरिया पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 जुआरी, कुल 28,500 रुपये के साथ गिरफ्तार ।*

*थाना जरिया पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 जुआरी, कुल 28,500 रुपये के साथ गिरफ्तार ।*
पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.08.2025 को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 06 जुआरी 01.हेमेन्द्र राजपूत पुत्र दृगपाल 02.मलखान राजपूत पुत्र हरगोविन्द 03.देवेन्द्र राजपूत पुत्र गिरिराम 04.लल्लू राम राजपूत पुत्र धनीराम 05.रविन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र जयसिंह राजपूत 06.महेन्द्र सिंह पुत्र हल्के राजपूत को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से माल फड़ रू0 21,340/-व जामातलाशी के रू0 5460/-तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरमादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरण –*
मालफड 21,340/-, जामातलाशी रू0 5,460/- ( कुल बरामद रुपये 26,800/-) तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.हेमेन्द्र राजपूत पुत्र दृगपाल (उम्र करीब 27 वर्ष) निवासी ग्राम उमरिया थाना जरिया हमीरपुर ।
02.मलखान राजपूत पुत्र हरगोविन्द (उम्र करीब 50 वर्ष) निवासी ग्राम उमरिया थाना जरिया हमीरपुर।
03.देवेन्द्र राजपूत पुत्र गिरिराम (उम्र करीब 39 वर्ष) निवासी ग्राम उमरिया थाना जरिया हमीरपुर ।
04.लल्लू राम राजपूत पुत्र धनीराम (उम्र करीब 44 वर्ष) निवासी कछवाकला थाना जरिया हमीरपुर।
05.रविन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र जयसिंह राजपूत (उम्र करीब 30 वर्ष)निवासी चिल्ली थाना राठ हमीरपुर।
06.महेन्द्र सिंह पुत्र हल्के राजपूत( उम्र करीब 30 वर्ष) निवासी ग्राम पवई थाना जरिया हमीरपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
01.उ0नि0 बीरेन्द्र प्रसाद
02.हे0का0 शिवेन्द्र सिंह
03.का0 कपिल कुमार
04.का0 अभिनव प्रताप

0
0 views