हाथ में एवं उनके बैग में रेडियम रिफलेक्टर, बेल्ट लगाए गए,
हाथ में एवं उनके बैग में रेडियम रिफलेक्टर, बेल्ट लगाए गए,पाली : लोक देवता बाबा रामदेव महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर पाली श्री एल.एन. मंत्री, आई.पी.एस. श्रीमती पूजा अवाना पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विशेष रूप से रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों के दाहिने हाथ एवं बैग के पीछे लगभग तीन हज़ार रेडियम रिफ्लेक्टर हैंड बेल्ट एवं स्टिकर लगाए गए। इस मौके पर परिवहन निरीक्षक मीनाक्षी कैथरीन ने बताया कि दैनिक आधार पर रामदेव जा रहे जातरूओ की संख्या बढ़ रही है आप वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों को सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखें l।सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करके देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहयोग दे जिससे हमारा देश सड़क दुर्घटनामुक्त भारत बन सके। इस मौके पर टोल ऑपरेशन मैनेजर पवन कुमार सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।दिनांक:11/08/2025