सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास पर बैठक के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीएम धामी ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित कर वहां किसी भी प्रकार की नई बसावट या नए निर्माण कार्य की अनुमति न देने के सख़्त निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी ।
सीएम धामी ने प्रदेश के प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर किसी भी प्रकार का सरकारी या निजी निर्माण कार्य प्रतिबंधित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही हुई, इस हादसे के सातवें दिन भी राहत बचाव का कार्य जारी है । ख़राब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधक बना हुआ है। आपदा में जानमाल की भारी हानि हुई है ।