भाई ने 'मोटी' बोला तो किशोरी गंगा में कूदी:बोला था- खा-खा के मोटी हो रही हो, पुलिस और ग्रामीणों
उन्नाव में एक 14 वर्षीय किशोरी ने भाई की टिप्पणी से आहत होकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। सोमवार दोपहर को शक्तिनगर की रहने वाली सायमा अपने 11 वर्षीय भाई अली हुसैन के साथ घर पर थी।हंसी-मजाक के दौरान अली ने बहन से कहा कि वह खा-खाकर मोटी हो गई है। इस टिप्पणी से नाराज सायमा घर से निकलकर बालूघाट क्षेत्र की ओर चली गई। वहां पहुंचकर उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी।आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तेज धारा के बावजूद स्थानीय युवकों ने नदी में कूदकर सायमा को बचा लिया। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया।सूचना पाकर सायमा की मां और परिजन मौके पर पहुंचे। बेटी को सुरक्षित देखकर मां की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। पुलिस ने परिवार को समझाया कि बच्चों के साथ बातचीत में शब्दों का विशेष ध्यान रखें, जिससे उनकी भावनाएं आहत न हों।