logo

बच्चो ने निकाली' हर घर तिरंगा'रैली, लगे देशभक्ति के नारे

बच्चो ने निकाली' हर घर तिरंगा'रैली, लगे देशभक्ति के नारे
संवाददाता-अजय पटेल महराजगंज

बच्चो ने लहराया तिरंगा, देशभक्ति का जज्बा देख मुग्ध हुए ग्रामीण
जड़ार महराजगंज -- आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान चलाकर इसे महापर्व के तौर पर मनाया जा रहा है।घर घर तिरंगा लहराने और देशभक्ति की भावना जन जन में जागृति करने के उद्देश्य से भारत की आज़ादी के प्रतीक के रूप में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया।इस अभियान के तहत पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने संयुक्त रुप से शुभ हर घर तिरंगा रैली निकाली। बच्चो ने भारत माता की जय और जयहिंद के नारे से देश के प्रति प्रेम की भावना व्यक्त की।
आजादी के अमृत महोत्सव का ‘हर घर तिरंगा' पहल अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सरकारी विभागो में तिरंगा यात्रा निकाल कर पोर्टल पर पंजीकरण कर फोटो अपलोड करने का निर्देश जारी किया है साथ ही आम लोगों को 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेंगे इस दौरान अपनी ‘सेल्फी विद तिरंगा’को ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों ने गांव मे तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति के नारे लगाए। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने नौनिहालो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के लिए देश के रणबाकुरो ने अपना प्राण न्योछावर कर दिया। गुलामी के बेड़ियों से हमे मुक्ति दिलाई, हम सब को देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए। हर घर तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने किया।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौहान राहुल पटेल अखिलेश कुमार बबिता सहानी , संदीप कुमार शर्मा ,अविनाश चौधरी , शम्स तबरेज खांन सहित रसोईया व अभिभावक मौजूद रहे।

24
502 views