
इस्कॉन गोविंद धाम में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी झलक।
कोटा। किशोरपुरा स्थित इस्कॉन केंद्र गोविंद धाम में इस वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव अत्यंत धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस्कॉन केंद्र के सह-व्यवस्थापक मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को होगा, जिसमें बच्चों के लिए चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस्कॉन द्वारा संचालित गुरुकुल के छात्र भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटिका प्रस्तुत करेंगे तथा गीता के श्लोकों का सस्वर उच्चारण करेंगे। संध्या आरती के बाद भगवान का अभिषेक प्रारंभ होगा और मध्यरात्रि में महाअभिषेक एवं महाआरती के साथ उत्सव अपने चरम पर पहुंचेगा। इस अवसर पर सभी दर्शनार्थियों के लिए दिनभर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि इस पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे, साथ ही नगर के अनेक गणमान्यजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन, नंदोत्सव के साथ ही इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस मनाया जाएगा। महिलाओं के लिए लड्डू गोपाल श्रृंगार की विशेष प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जबकि भगवान के गर्भगृह को भव्य फूल बंगला से सजाया जाएगा।
मंदिर परिसर में कृष्ण लीला से संबंधित आकर्षक झांकियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का सजीव अनुभव कर सकेंगे।