logo

महादेवा में दो फोटोग्राफ़र की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी फोटोग्राफेर्स एसोसिएशन 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान किया

3 अगस्त 2025 को महादेवा मन्दिर के निकट बिजली के करंट लगने से दो फोटोग्राफ़र संजय एवं हौसिला की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी,आज फोटोग्राफेर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी के पदाधिकारियों के साथ दोनों साथियों के परिवारिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं दोनों परिवारों को संगठन की ओर से 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की एवं दोनों के सभी बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री के लिए नगद राशि प्रदान की,साथ ही यह विश्वास दिलाया इस दुःख के समय में संगठन उनके परिवार के साथ खड़ा है। इस अवसर पर नीरज वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, जिला प्रभारी इस्माइल, जिला उपाध्यक्ष शशिकान्त गुप्ता एवं ब्लॉक प्रभारी उमेश यादव उपस्थित रहे।

सतीश शर्मा जिला संवाददाता

98
3873 views