
लापुंग थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
लापुंग थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले को लापुंग थाना के वर्तमान थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बताते चलें कि विगत 3 जून को लापुंग प्रखंड क्षेत्र के कोयनारा गांव में जमीन विवाद को लेकर चल रहे बैठक में तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव अपने तीन सिपाहियों के साथ पहुंचे हुए थें। तभी भिंड उग्र होकर तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें संतोष कुमार यादव सहित सभी पुलिस कर्मियों को काफी चोटें आई थीं। लापुंग थाना में कांड संख्या 16/25 में केश दर्ज किया गया था। वर्तमान थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने मामला को संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की और गुप्त सूचना के आधार पर पांच लोगों को रांची से गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिसमें बोने उरांव पिता जेडो उरांव , सोमेश उरांव पिता बुधराम भगत , श्रवण उरांव पिता दशा उरांव , चामा उरांव पिता ललका उरांव और तुषार उरांव पिता बोने उरांव शामिल है सभी लापुंग प्रखंड के कोयनारा गांव के निवासी है।