
*AAP के वरिष्ठ पदाधिकारियों का नर्मदापुरम दौरा संपन्न: 'माँ नर्मदा का आशीर्वाद, बूथ स्तर तक संगठन' का मंत्र*
नर्मदापुरम, 12 अगस्त, 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) मध्य प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सज्जन सिंह परमार जी और यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष श्री जयेंद्र सिंह सोमवंशी जी का नर्मदापुरम जिले का एक दिवसीय दौरा आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरे का उद्देश्य संगठन का विस्तार करना और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना था।
वरिष्ठ पदाधिकारी सबसे पहले नर्मदापुरम स्थित सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ से वे कार्यकर्ताओं के साथ माँ नर्मदा के तट पर गए। माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर उन्होंने नर्मदापुरम के विकास और पार्टी की सफलता के लिए आशीर्वाद माँगा।
इसके बाद, दोनों नेता पार्टी कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिला कार्यकारिणी और यूथ विंग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
*बैठक में मुख्य निर्देश और संवाद:*
प्रदेश संगठन मंत्री श्री सज्जन सिंह परमार जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन विस्तार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पहुँचकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि आम आदमी पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुँचाया जा सके।
यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष श्री जयेंद्र सिंह सोमवंशी जी ने युवाओं में नया जोश भरते हुए उन्हें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही संगठन की रीढ़ है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर जिले के स्थानीय मुद्दों को गंभीरता से उठाने और जनता की आवाज बनने का आह्वान किया।
प्रदेश संयुक्त सचिव एवं बैतूल जिला प्रभारी श्री योगेश साहू जी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचार साझा किए और संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
*जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय* ने कहा, "हमारे शीर्ष नेताओं का यह दौरा कार्यकर्ताओं के लिए एक ऊर्जा बूस्टर साबित हुआ है। हम उनके दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए नर्मदापुरम में पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएंगे।"
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता:
*इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले के निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे:* अधिवक्ता प्रदीप मालवीय जी - लीगल विंग श्री सुनील कहार जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी,श्री मयूर पटेल यूथ जिला अध्यक्ष श्री आर एन गुप्ता जी - जिला उपाध्यक्ष, श्री नानक राम पटेल जी - जिला उपाध्यक्ष, श्री दिनेश दुबे जी जिला उपाध्यक्ष श्री कासिम अली जी - जिला संयुक्त सचिव, श्री धनीराम गौर जी - जिला संयुक्त सचिव, श्री राकेश कुमार जराठे जी श्री सीताशरन पांडे जी जिला अध्यक्ष लीगल विंग श्री रामकृष्ण मेहरा जी, आमोद ठाकुर जी, दीपक गोस्वामी जी, सागर बेनीवाल, तारा सिंह राजपूत देवेंद्र यादव जी ओम प्रकाश अहिरवार जी डौरीलाल अहिरवार जी इंजीनियर अभिषेक चौधरी जी, अर्जुन सिंह राजपूत जी, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे