logo

सराज विधान सभा क्षेत्र मे 30 जून को आई बाढ़ से कई गांवों के पुल बाढ़ से ढह गए लेकिन गाँव खुनागी के लोगों की एकता और हौसले को सलाम

ये पुल तीसरी बार तैयार किया गया है। गांव खूनागी में 30 जून को आई भारी बाढ़ से यहां गांव को जोड़ने बाला पुल भी बह कर चला गया था जिस से गांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। लेकिन गांव वाले ने तीन बार इस पुल को तैयार किया दो बार फिर से ये बाढ़ में बह कर चला गया था अब तीसरी बार इसे बनाया गया है और अपने हौसले को न टूटने नही दिया 42 दिन हो गए लेकिन हर दिन नई मुसीबतों से लड़ना पड़ता है

0
1532 views