logo

आजाद समाज पार्टी (काशीराम)सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


सूरतगंज बाराबंकी।रामनगर विधानसभा 267 क्षेत्र में मंगलवार को आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद के निर्देशों पर भीम आर्मी एकता मिशन के तत्वावधान में भाईचारा बचाव अस्तित्व बचाओ सदस्यता अभियान के अंतर्गत सूरतगंज के अंदीपुर चौराहे पर सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शानेन्द्र वर्मा , राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एसपी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला प्रभारी नायाब एडवोकेट , महामंत्री शेर मोहम्मद खान, विधानसभा अध्यक्ष सलाउद्दीन मलिक, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार गौतम , जिला मिडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में सदस्यता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला प्रभारी एडवोकेट नायब ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाराबंकी जनपद में किसान इन दिनों यूरिया खाद के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि धान की फसल के लिए यूरिया बहुत ही महत्वपूर्ण है। खाद न मिलने से किसान का हाल बेहाल है आठ आठ दस दस दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं पा रहा है यह है भाजपा की सरकार जो किसानों की ओर जरा सा भी सजक नहीं है। इस दौरान अमित कुमार को संगठन मंत्री तो राममिलन गौतम सेक्टर प्रभारी भरैय्या व प्रेम कुमार रावत कड़ाकापुर सेक्टर प्रभारी, प्रभात कुमार सेक्टर अध्यक्ष मौसंडी को मनोनीत किया गया। इस मौके रूपेश वर्मा , फैजान , बिक्रम , सलाहुद्दीन, आशिक, जहरुद्दीन , द्रिकपाल, मुकेश , शिवकरन, सियाराम , राजेन्द्र जमुना प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता ली।

20
2016 views