logo

शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और लापरवाही के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और लापरवाही के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

अभाविप के साथ विद्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग

मनावर। नगर के शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ मंगलवार को अभाविप ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के खिलाफ एसडीएम प्रमोद गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रांत कार्यसमिति सदस्य राजदीप भाटिया ने बताया कि महाविद्यालय में लंबे समय से कई गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन कालेज प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। राष्ट्रीय ध्वज का फटा और क्षतिग्रस्त होना न केवल लापरवाही का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा मामला है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं महाविद्यालय का मुख्य गेट रात्रि में भी खुला रहता है, जिसके कारण असामाजिक तत्व आसानी से परिसर में प्रवेश कर जाते हैं। इस वजह से कालेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग संयोजक प्रथम सोनी का कहना है कि पूर्व में भी प्राचार्य आरसी पांटेल की लापरवाही के चलते महाविद्यालय के विद्यार्थियों व अभाविप द्वारा धरना प्रदर्षन किया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं मिला है।
शौचालय और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा- प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय के शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और गंदगी व बदबू से उपयोग लायक नहीं बचे हैं। इसके अलावा, हॉस्टल की खस्ताहाल स्थिति, पानी की किल्लत, और कैंपस में फैली गंदगी पर प्राचार्य ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा कालेज में ड्रेस कोड लागू न होने के कारण बाहरी लोग छात्र-छात्राओं के बीच घुलमिल जाते हैं, जिससे अनुशासन पर असर पड़ रहा है। अभाविप ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। छात्रों ने कहा कि कालेज प्रशासन की ढिलाई और गैर-जिम्मेदार रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में प्राचार्य ने एक बाहरी व्यक्ति से आर्थिक सहायता लेकर उसके मवेशियों को महाविद्यालय के गार्डन में चराने की अनुमति दी थी। जिससे न केवल कालेज नियमों का उल्लंघन बल्कि गैरकानूनी कृत्य बताया और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को विस्तृत ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।

इस आंदोलन में जिला सोशल मीडिया प्रमुख हर्ष वर्मा, नगर विद्यालय प्रमुख युग सारण, परमजीत मंडलोई, जय भाटिया, प्रिंस मंडलोई सहित विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता और महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस संबंध में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य आरसी पांटेल से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने अपना फोन रिसीव नहीं किया। वहीं प्रभारी प्राचार्य ईश्वर सिंह सस्त्या का कहना है कि प्राचार्य नहीं होने पर मुझे दो दिन के लिए प्रभार दिया गया है महाविद्यालय में साफ-सफाई की जा रही है

फोटो- मनावर में एसडीएम गुर्जर को ज्ञापन सौंपते हुए अभाविप।

फोटो- मनावर के शासकीय महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी।



36
1395 views