सड़क दुर्घटना में हंस वाहिनी इंटर कालेज कसयां के प्रधानाचार्य घायल।
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_ हिंदी दैनिक अखबार के केकराही संवाददाता एवं हंस वाहिनी इंटर कालेज कसयां के प्रधानाचार्य उमाकान्त मिश्र मोटर सायकिल से गिरकर घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमाकांत मिश्र मंगलवार को दोपहर विद्यालय बन्द होने के बाद किसी कार्य से बाइक द्वारा रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे, केकराही के समीप कठपुरवा गांव के सामने अचानक आये कुत्ते को बचाने के प्रयास मे फिसलकर गिर पड़े, जिससे उनको सीर,हाथ और पैर मे गंभीर चोट आयी है, आसपास के लोगों ने तुरन्त सी एच सी केकराही मे प्राथमिक उपचार कराने के बाद रॉबर्ट्सगंज ले गये, जहां से उनको बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया। वाराणसी लेकर साथ जा रहे डाक्टर प्रसन्न पटेल ने बताया कि श्री मिश्रा कि तबियत ठीक है, जांच कराने के लिए वाराणसी लेकर हम जा रहे हैं।