logo

श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में कजरी तीज महोत्सव का भव्य आयोजन


पुणे। कजरी तीज के पावन अवसर पर आज श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट एवं समाज के लाभार्थियों के संयुक्त सहयोग से भव्य एवं पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं और बालिकाएं उमंग और उत्साह के साथ पहुंचीं, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक रंगों से भर गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में व्रतधारी तीज माता-बहनों ने झूलों पर झूलकर उत्सव का आनंद लिया। तत्पश्चात उपवास के निमित्त सभी माता-बहनों को खिचड़ी एवं दूध का वितरण किया गया। इस अवसर पर व्रतधारियों की सेवा करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इसके पश्चात समाज के लाभार्थियों का पारंपरिक सम्मान करते हुए उन्हें साफा, साॅल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।

राजस्थानी गीत-संगीत और नृत्य का आकर्षण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा पारंपरिक राजस्थानी गीत और लोकनृत्य पर महिलाओं ने गरिमामयी नृत्य प्रस्तुतियां दीं, वहीं छोटे बच्चों ने भी मनमोहक डांस कर सभी का दिल जीत लिया। झूलों पर गीत गाते हुए महिलाओं ने तीज पर्व की पारंपरिक रौनक को जीवंत कर दिया।

संस्कृति और एकता का संगम
पूरे आयोजन में सामाजिक एकता, आपसी भाईचारा और संस्कृति की सुंदर झलक दिखाई दी। तीज के पारंपरिक गीतों, भजनों और मेल-मिलाप ने सभी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य किया।

आयोजन की सफलता
समाज के सभी सदस्यों, मातृशक्ति और युवा वर्ग के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन गया। उपस्थित सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप से आयोजित करने की बात कही।
ट्रस्ट कमेटी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, माता-बहनों, समाजबंधुओं एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
हम आशा करते हैं कि समाज बंधु इसी प्रकार सहभागिता कर प्रत्येक कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने में अपना अमूल्य योगदान देते रहें।

0
0 views