
प्रधान शिक्षकों के विभिन्न मागों को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ (प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ) ने अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को e-mail 📩 के माध्यम से कराया ध्यानाकृष्ट।
प्रधान शिक्षकों के विभिन्न मागों को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ (प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ) ने अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को e-mail 📩 के माध्यम से कराया ध्यानाकृष्ट।
पटना। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ (प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने BPSC के माध्यम से नियुक्त प्रधान शिक्षकों के विभिन्न मागों को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को e-mail के माध्यम से संबंधित मांगों को लेकर कराया ध्यानाकृष्ट।
1. प्रधान शिक्षकों को पे-बैंड 2(मूल वेतन-9300 ग्रेड पे-4800) के अनुरूप सातवें वेतन का लाभ दिया जाए।
2. प्रधान शिक्षकों के सेवानिवृति की आयु सीमा 65 वर्ष की जाए।
3. प्रधान शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ देते हुए उनके गृह प्रखंड में पदस्थापित किया जाए।
4. सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए पूर्व में की गई सेवा की गणना करते हुए इनका वेतन निर्धारण किया जाए।
5. उच्च योग्यताधारी प्रधान शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित किया जाए।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधान शिक्षकों के संदर्भ में माननीय अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग से जो मांग की गई है वो न्यायोचित मांग है जिसे सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लागू की जाए ताकि सभी प्रधान शिक्षक पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का सदैव निर्वहन करते रहे।