दो प्रेमियों ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान एक की मौके पर ही हो गई मौत दूसरी गंभीर हालत से जख्मी
, रुड़की इकबालपुर प्यार लेकिन इल्जाम मौत मंगनी से पहले उठाया दोनों प्रेमियों ने कदम कुछ देर बारिश बारिश में खड़े रेलवे पटरी पर अपनी बातचीत कर रहे थे लेकिन बीच में दोनों प्रेमियों ने ट्रेन देखते हुए ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जिंदगी खत्म जिंदगी और घायल गंभीर हालात जिंदगी की लड़ रही जंग रुड़की भगवानपुर के थाने का मामला है किशनपुर भगवानपुर व जमालपुर निवासी परवेज अपनी प्रेमिका के साथ इकबालपुर स्टेशन उनकी लाइन पर ट्रेन देखकर कूद गया परवेज की मौके पर ही मौत हो गई क्योंकि प्रेमिका गंभीर घायल हालात है और बताया जा रहा है परवेज पहले से ही शादीशुदा था और तीन बच्चों का बाप था दोनों परिवार सहारनपुर के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार भी हैं और पिछले हफ्ते प्रेमिका की सगाई होने वाली थी उससे पहले ही युविका घर से गायब हो गई थी हाथ से के पास दोनों परिवारों मेंकोहराम मच गया और पुलिस अब पूरे मामले कीजांच कर रही है