logo

उप प्रभागीय वनाधिकारी ने पौध रोपण का किया निरीक्षण

उप प्रभागीय वनाधिकारी ने पौध रोपण का किया निरीक्षण

म्योरपुर। स्थानीय वन रेंज के गड़ियां में पौध रोपण और रेंज परिसर में नर्सरी का मंगलवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने नर्सरी में लोकल पौधों को प्राथमिकता के साथ पौध तैयार करने के साथ देख देख में कोताही ना बरने का निर्देश दिया। गड़िया बीट में पिछले तीन वर्षों में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए प्लांटेशन में हरियाली और दुरुस्त पौधा देख खुशी जाहिर की ,साथ ही कहा कि जंगलों में निगरानी बढ़ाया जाए और रात्रि गश्त में कोताही ना बरता जाए।नव नियुक्त श्री पटेल ने रेंजर जबर सिंह से जंगलों की भौगोलिक जानकारी ली और कहा कि वन क्षेत्र में अवैध कब्जा या खनन और कटान नहीं होना चाहिए। मौके पर वन दरोगा बिजेंद्र सिंह,विद्या पाण्डेय,सर्वेश सिंह, गोबिंद शाह,सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे ।

18
141 views