logo

किन्नर और पुलिस के बीच जमकर बवाल

गुरुग्राम, एनआईसीए की रिपोर्ट:

एमजी रोड पर सोमवार तड़के 3:30 बजे अश्लील हरकत करने के आरोप में किन्नरों को हटाने पर बवाल हो गया मारपीट और तोड़फोड़ में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए पुलिस ने नौ किन्नरों को गिरफ्तार किया है

डीएलएफ फेज - दो थाने की पुलिस सोमवार सुबह एमजी रोड पर गश्त कर रही थी स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद पुलिसकर्मियों ने जब कुछ किन्नरों को हटने के लिए कहा तो 20 से ज्यादा किन्नरों के समूह ने उन पर हमला कर दिया पुलिस राइडर गाड़ी में तोड़फोड़ कर डायल 112 की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया एमजी रोड पर कई घंटों तक हंगामा किया यातायात बाधित रहा हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी कुछ किन्नरों ने कपड़े उतारकर भी विरोध प्रदर्शन किया पुलिस ने बड़ी मुश्किल से नौ किन्नरों को काबू कर डीएलएफ फेज - दो थाने ले गई इस पर किन्नरों ने थाने के अंदर भी हंगामा शुरू कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की!

करीब शाम साढ़े चार बजे पुलिस किन्नरों का मेडिकल कराने नागरिक अस्पताल पहुंची वहां किन्नरों के एक अन्य समूह ने हमला कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए!

17
965 views