logo

स्कूली वाहन की टक्कर से युवक गंभीर, मायागंज भागलपुर रेफर

बाजा मोड़ (बांका) – इंग्लिश मोड़–शंभूगंज मुख्य मार्ग पर बाजा मोड़ के समीप मंगलवार को एक स्कूली वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बांका जिले के जनकपुर गांव निवासी राजाराम यादव के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष कुमार अपनी बाइक से भरको की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक स्कूल वैन ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद वैन चालक मौके से अपनी गाड़ी सहित फरार हो गया।

घटना के समय सुभानपुर पंचायत के मुखिया पति जयराम यादव भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर अपूर्व अमन सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि टक्कर में युवक के मुंह में शीशे का टुकड़ा घुस गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से फरार वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

(संजीत गोस्वामी, चीफ ब्यूरो – ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, बांका)
जन-जन की आवाज, जय हिंद, जय भारत 🇮🇳

0
0 views