उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर में 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखण्ड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। सोमवार को जहां राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली थी वहीं मंगलवार को राज्य के अधिकांश इलाकों से धूप खिलने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। इसी बीच उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के संबंध में सामने आ रही है। जिसके मुताबिक रूद्रप्रयाग, चमोली और अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने बुधवार 13 अगस्त एवं बृहस्पतिवार 14 अगस्त को अपने अधीनस्थ जिलों के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि बागेश्वर, उत्तरकाशी, चम्पावत एवं टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार 13 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।