logo

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय परिसर में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

आजमगढ़
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय परिसर में हर घर तिरंगा अभियान-2025 के तहत मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया, जो विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य गेट से होते हुए शैक्षणिक भवन-1 एवं शैक्षणिक भवन-2 के साथ-साथ पूरे परिसर का चक्रमण करते हुए प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचकर समाप्त हुई।

मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आज विश्वविद्यालय परिसर में चहुंओर तिरंगे की धूम रही। बहुत ही अ-विस्मरणीय और भव्य नजारा था, देशभक्ति का खुमार सभी के सर चढ़कर बोल रहा था। यह आयोजन राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश एवं कुलपति प्रो. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर के प्राध्यापक, नॉन-टीचिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राए सभी देश-भक्ति के रंग में रंगे दिखे।

छात्र-छात्राओं के गगनचुंबी नारे- 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' से वातावरण गूंज उठा। यात्रा का नेतृत्व खुद कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने किया। कुलसचिव कर्नल अंजलि कुमार मिश्रा भी अपने को छात्रों के साथ आबद्ध करते हुए भारत-माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत परिसर में एक फुट फेयर का आयोजन विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा इस उद्देश्य से किया गया कि भोज्य पदार्थ में देशज तड़का रहेगा, परंतु आधुनिक युग के छात्रों ने दाल, दलिया, बेसन से बने उत्पादों के साथ-साथ चाऊमीन और बर्गर का स्टॉल लगाया। कुलपति ने छात्रों के प्रयास को न सिर्फ सराहा अपितु बाटी-चोखा, पोहा के साथ-साथ ब्रेड, टोस्ट ,चाऊमीन, बर्गर आदि का भी रसास्वादन कुल सचिव एवं प्राध्यापकों के साथ किया। बच्चों की खुशी उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गई जब विश्वविद्यालय के मुखिया ने उनके द्वारा बनाए गए भोजन को सराहा और चखा भी। कुलपति की उदारता एवं सहृदयता देखकर छात्र-छात्राएं अचंभित थी। सभी काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम में उप कुल सचिव केस लाल, आयोजन-समिति के संयोजक एवं सदस्य प्रो. प्रशांत राय डॉ. पंकज सर एवं डॉ. देवेंद्र पांडे डॉ. नितेश, डॉ. अग्रहरि, डॉ.प्रियंका, डॉ. निधि, डॉ.वैशाली, डा. परमानंद, डॉ. शिवेंद्र, डॉ. ऋतंभरा, डॉ. त्रिशिका एवं डॉ. शुभम राय समेत अन्य छात्र छात्रा उपस्थिति रहे।

6
818 views