logo

लाइफ लाइन में स्टाफ और मरीज़ के परिजनों में कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है।

आजमगढ़
जिले के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल लाइफ लाइन में स्टाफ और मरीज़ के परिजनों में कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। मरीज को देखकर बाहर आ रहे परिजन ने सुरक्षा कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कही। इसको लेकर वहां हंगामा मच गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित परिजन राहुल यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी उछेड़ा थाना फेफना जिला बलिया का कहना था कि उसके बाबा भर्ती हैं। वह मरीज को देखकर बाहर चाय पीने आ रहा था। तभी गेट पर सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ बदसलुकी की। जब उसने ठीक से बात करने के लिए कहा तो सुरक्षा कर्मी ने तुरंत उसके ऊपर हाथ छोड़ दिया। विरोध करने पर मारपीट की। इसका उसने विरोध किया। जिस पर लोग डॉक्टर के चैंबर में ले गए। पुलिस सूचना पर आ गई और मामले में कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की। लेकिन गार्ड मारपीट कर भाग निकला। अकेले उसको पुलिस कोतवाली लेकर आई। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के एमडी डॉक्टर पीयूष ने कहा कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें पहले मरीज देखने आया व्यक्ति ही सुरक्षाकर्मी पर हाथ छोड़ा था। इसके बाद हंगामा करने लगा। पीड़ित राहुल यादव अपनी शिकायत दर्ज करने कोतवाली में बैठा रहा।

3
101 views