logo

Har Ghar Tiranga campaign

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशनस की ओर से - 15 अगस्त 2025 की तैयारी के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छावनी परिषद बालिका जूनियर हाई स्कूल, मीरपुर छावनी कानपुर विद्यालय ने दिनाँक - 12.08.2025 को तिरंगा रैली निकाली। जिसमें विद्यालय के छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापिका - श्रीमती नीता सामवेदी, शिक्षिका -श्रीमती मीता वर्मा, श्रीमती राखी बाजपेई, श्रीमती तूलिका निगम, श्रीमती तेज़िन्दर कौर, श्रीमती बेबी तसनीम, श्रीमती अर्शिया अंसारी, मिस वैष्णवी यादव, शिक्षक- श्री सत्यम शुक्ला,श्री सतेन्द्र कुमार,श्री घंश्याम, श्री रितुराज एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकायें शामिल रहे।

124
2117 views