
*वाराणसी के वरूणा जोन के सात चौकी प्रभारियों समेत 10 उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिये कौन कहां गया*
*जनता की आवाज ✍️*
*वाराणसी।* कमिश्नरेट पुलिस के वरूणा जोन में सात चौकी प्रभारियों समेत 10 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। पुलिस स्थापना बोर्ड की संस्तुति और रिक्तियों के सापेक्ष एसआई का ट्रांसफर किया गया है।
मंडुवाडीह थाना में तैनात उपनिरीक्षक राहुल सिंह को चौकी प्रभारी लहरतारा बनाया गया है। वहीं चौकी प्रभारी लहरतारा अमरजीत सिंह का सारनाथ थाना भेजा गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी तरना विशाल सिंह को चौकी प्रभारी अखरी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। चौकी प्रभारी अखरी विकास कुमार को चौकी प्रभारी तरना, वरूणा जोन में तैनात विपिन कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी गोसाईपुर और चौकी प्रभारी गोसाईपुर चंद्रभूषण का थाना शिवपुर स्थानांतरण किया गया है।
लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात देवेंद्र कुमार दुबे को चौकी प्रभारी मड़ौली, चौकी प्रभारी मड़ौली राहुल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह, चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह मीनू सिंह को चौकी प्रभारी आशापुर और चौकी प्रभारी आशापुर अनिल कुमार सिंह का थाना चोलापुर स्थानांतरण किया गया है।