
अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी के नन्हे परिंदों ने ली ऊंची सी उड़ान
अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी के नन्हे परिंदों ने ली ऊंची सी उड़ान । बड़े ही हर्ष और गर्व की बात है कि अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी के बच्चे और शिक्षक राखी के पावन अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी से औपचारिक मुलाकात कर के आए। नन्हें समाजसेवी श्रेयश श्रीवास्तव और अंकित ने पू्र्व राष्ट्रपति को तुलसी का पौधा भेंट किया व सृष्टि गुलाटी, सुरूचि और निशिका ने श्री राम नाथ कोविंद जी को राखी बांधी। उन्होंने बच्चों से बातें की और उपहार स्वरूप बच्चों को अपने हाथों से चाकलेट दी। वेलफेयर की ब्रांड अम्बेसडर सृष्टि गुलाटी ने श्री कोविंद जी को तिरंगा भी भेंट किया , जिसे पूर्व राष्ट्रपति जी ने बहुत ही सम्मान और प्यार से स्वीकार किया। मौके पर वेलफेयर की संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात, मीडिया प्रभारी प्रवीण गुलाटी और डांस टीचर सुजीत कुमार उपस्थित रहे। बच्चों की खुशी और होंठों की मुस्कान देखते ही बनती थी। बच्चों ने एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव को प्राप्त किया। प्रणीता प्रभात ने कहा कि देश के उच्चतम पदों पर बैठे लोगों से जब मान्यता और सम्मान मिलता है तो बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है । साथ ही साथ उन्होंने अपने पूरे वेलफेयर टीम को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रवीण गुलाटी जी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि ये उन्हीं के प्रयासों का फल है कि आज अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी को इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है।अगर वेलफेयर के सारे सदस्य ऐसे ही अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और ऐसे कार्यों के लिए थोड़ा सा समय देंगे तो वेलफेयर बहुत जल्दी ही नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।