
शिमला किडनैपिंग प्रकरण : हाथ बांधे, उतार दी वर्दी की कमीजें, एक से अधिक छात्रों को अगवा करने का था प्लान
बिशप कॉटन स्कूल के छात्रों के अपहरण की घटना में आरोपी सुमित सूद ने कार में बच्चों को हाथ बांधने के बाद बच्चों की वर्दी की कमीजें भी उतार दीं थीं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुमित सूद ने कई अहम खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने एक से अधिक छात्रों को किडनैप करने का प्लान बनाया था। इसके लिए बाकायदा आरोपी ने एक रिवाल्वर, कसाई का चाकू, रस्सियां और मुखौटे भी थे। आरोपी ने किडनैपिंग के लिए अतिरिक्त सामान तैयार कर लिया था, जिससे पता चलता था कि वह एक से अधिक छात्रों का अपहरण करने के लिए तैयार था। आरोपी ने यह समय इसलिए चुना क्योंकि कोटखाई के कोकुनाला में उनका घर खाली था।
ऑपरेशन से एक रात पहले आठ अगस्त को आरोपी शिमला के राम बाजार स्थित अपने नाना-नानी के घर बुशहर हाउस में रुका था। आरोपी ने ट्रैकिंग से बचने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल फोन कोटखाई के कोकुनाला स्थित अपने घर पर छोड़ दिया था। बच्चों को किडनैप करने के लिए आरोपी सुमित सूद नौ अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बिशप कॉटन स्कूल के पास पहुंच गया था। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपने वाहन की नंबर प्लेट बदलकर गलत नंबर लगा लिया। आरोपी ने कैमरों से से बचने के लिए बेम्लोई-न्यू शिमला रास्ता अपनाया।
आंखों पर बांधी डक्ट टेप
ढल्ली पार करने के बाद आरोपी ने लडक़ों को बताया कि उनका अपहरण कर लिया है। रास्ते का पता न चले इसके लिए उसने बच्चों की आंखों पर डक्ट टेप लगा दी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि गाड़ी में बिठाए बच्चों का पता न चले इसके लिए उसने बच्चों के हाथ बांध दिए। शातिर ने बच्चों को गुमराह करने के लिए उसने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे चंडीगढ़ की ओर जा रहे हैं।
कॉलिंग ऐप से परिजनों को धमकी
आरोपी ने बताया कि उसने टेक्स्टमी नाम की वर्चुअल कॉलिंग ऐप का उपयोग करके बच्चों के परिजनों को फिरौती के लिए कॉल किया था। एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस आरोपी सुमित सूद से बच्चों की किडनैपिंग मामले को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने आरोपी से रिक्रिएट करवाए वारदात के सभी सीन
बीसीएस सहित सभी जगहों पर छानबीन
पुलिस ने किडनैप हुए बच्चों के दर्ज किए बयान, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
बिशप कॉटन स्कूल के छात्रों के अपहरण की घटना को लेकर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सुमित सूद से वारदात के सिन रिक्रिएट करवाए। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी से मामले की जांच को लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं आरोपी शिमला शहर में कहां-कहां गया था और कैस बच्चों के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया इसको लेकर आरोपी से सीन रिक्रिएट करवा रही है। मंगलवार को शिमला पुलिस की टीम ने आरोपी को बीसीएस सहित अन्य जगहों पर ले जाकर सीन रिक्रिएट करवाए। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। इसके अलावा शिमला पुलिस ने किडनैप किए गए बच्चों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस को दिए बयान में बच्चों ने बताया है कि आरोपी सुमित सूद ने फिरौती लेने के लिए उनका अपहरण किया है। बच्चों ने बताया कि आरोपी ने उनकी आंखों पर टेप लगा दी थी और उनकी बर्दी की कमीजें भी उतार दीं थी। एएएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।