टेंडर का बिल पास करने के नामपर पीडब्ल्यूडी का अवर अभियंता पचास हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार।
सिंभावली जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत संदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी।जिसमें पीड़ित से बिल पास करने के नाम पर ₹50000 की रिश्वत मांगी गई थी शिकायत के आधार पर हापुड़ एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल फैलाकर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के चौकी प्रभारी राहुल देव तोमर ने बताया है कि टेंडर का बिल पास करने के नाम पर शिकायतकर्ता से₹50000 की रिश्वत मांगी गई थी।अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार को उनके दफ्तर से ₹50000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा चलाकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।