logo

हापुड़: सिंभावली में थार गाड़ी का आतंक, मारपीट कर दी कुचलने की धमकी।


सिंभावली।हशुपुर निवासी विक्की सिंह ने थाने में तहरीर दी है जिसमें उल्लेख किया है कि 12 अगस्त को समय करीब दोपहर एक बजे पीड़ित आरएसके इन्टर कॉलेज सिम्भावली में अपने भतीजे का एडमिशन कराने गया था।तभी वापस आते समय एक थार गाड़ी बहुत तेज व लापरवाही से चलाते हुए लाया और पीड़ित के ऊपर सड़क का गंदा पानी उड़ेल दिया जिसके कारण पीड़ित के सारे कपड़े खराब हो गए,जब पीड़ित ने उसको रोककर गाड़ी धीमी चलाने की बात कही तो गाड़ी चालक ने अपना नाम मोईन सैफी बताया और कहा कि मै बहुत बड़ा बदमाश हु और तेरे जैसे को तो मै गाड़ी चढ़ाकर जान से मार देता हु और पीड़ित को गंदी गंदी गालियां देते हुऐ पीड़ित के साथ मारपीट करने लगा। ओर धमकते हुए बोला जल्दी चला जा अगर मेरा दिमाग खराब हो गया तो मै तेरे उपर गाड़ी चढ़ाकर यही जान से मार दूंगा। अगर तू अगली बार मुझे सड़क पर चलते हुए दिखाई दे गया तो मै तेरे ऊपर पानी नही उड़ेलूँगा इस बार सीधी गाड़ी तेरे ऊपर चढ़ा दूंगा। पीड़ित ने थार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।सिंभावली पुलिस का कहना हैं कि थार चालक की तलाश की जा रही है हिरासत में लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

53
1689 views