सिंभावली:बक्सर ग्राम प्रधान द्वारा कराए निर्माण कार्यों की हो जांच, मतदान से ग्रामीण देंगे मुंह तोड़ जवाब, ग्रामीणों में रोष।
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत गांव बक्सर निवाशी भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर निमेष ने आरोप लगाते हुए बताया है बक्सर के ग्राम प्रधान की मनमानी और दबंगता के चलते दुकानदारों की टीन ओर पट्टियों को तोड़ा गया है साफ़ सफाई के नाम पर लोगों का हजारों रुपए का नुकसान किया है वहां मौजूद दुकान वालों ने जानकारी में बताया है बिना किसी सूचना के मनमानी कर हमारा नुकसान किया गया है जिसका जवाब आने वाले चुनाव में ग्राम प्रधान को बैलट पेपर पर मोहर लगा कर दिया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर निमेष ने ये भी बताया है ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में पहले भी महीनों सस्पेंड रह चुका है और वर्तमान में किए गए निर्माण कार्य की जांच की मांग उठाई है। ग्रामीण साजिद अल्वी, मोहसिन कस्सार, मोहसिन अल्वी, निर्मला निमेष, सुमित, गौरव सहित अन्य लोगों ने गांव में हुए निर्माण कार्य के जांच की मांग की है।