
: कैफे में पुलिस का छापा...13 छात्र-छात्राएं पकड़े गए, स्कूल किया था बंक; घरवालों को देख छूट गए पसीने
स्कूल बंक कर आए छात्र-छात्राएं कैफे में पकड़े गए। पुलिस ने छापा मारकर 13 छात्र छात्राओं को पकड़ा। छात्राओं के घरवालों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया। वहीं छात्रों का शांतिभंग में चालान किया गया
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद तहसील तिराहे के समीप दो कैफे में तहसीलदार और शिकोहाबाद पुलिस ने छापा मारा। टीम ने दोनों कैफे में 13 युवक-युवतियों को पकड़ा है। पकड़े गए युवकों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। वहीं युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। एसडीएम डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह के अनुसार बैठक रेस्टोरेंट और हॉट पिज्जा नाम से तहसील तिराहे के पास संचालित हो रहे दोनों कैफों को मानक पूरे न होने के चलते सील कर दिया गया है।
तहसील शिकोहाबाद के समीप ही दो कैफे संचालित हैं। जहां पिछले कई दिनों से युवक-युवतियों का आना-जाना बना रहता था। इस तरह के कृत्यों से आसपास रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने अधिकारियों से कैफे की आड़ में गलत कार्य होने की सूचना दी थी। सोमवार को तहसीलदार कीर्ति चौधरी, लेखपाल शिवांश मिश्रा समेत इंस्पेक्टर शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।अधिकारियों ने दोनों कैफों के अंदर जाकर जांच की, तो दोनों कैफे में युवक-युवतियां मिले। जिनमें से अधिकांश युवक-युवतियां स्कूल जाने के बहाने मिलने के लिए आए थे। पुलिस टीम ने दोनों कैफे से 13 युवक-युवतियों को पकड़ा है। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद ने जानकारी दी है कि 13 युवक-युवतियां पकड़े गए थे। जिनमें से युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। जबकि युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया है। एसडीएम डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बैठक रेस्टोरेंट और हॉट पिज्जा नाम से तहसील तिराहे के पास संचालित हो रहे दोनों कैफों को मानक पूरे न होने के चलते सील कर दिया गया है।
युवकों पर कार्रवाई के बाद नाराज लोगों ने तहसील में किया हंगामा
कैफे पर जब एसडीएम डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह ने कार्रवाई शुरू की, तो सोमवार शाम साढ़े सात बजे करीब तहसील परिसर में काफी संख्या में लोग एवं कुछ अधिवक्ता वहां आ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकार मिलने पर एसडीएम एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। एसडीएम डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे लोग युवकों पर कार्रवाई करने के मामले में दखल दे रहे थे। वह अनुचित दबाव बनाते हुए युवकों पर कार्रवाई न किए जाने की बात कर रहे थे। उनके अनुचित दबाव के बावजूद कार्रवाई करने पर हंगामा शुरू कर दिया था।
राज वर्मा फिरोजाबाद 6399160275