logo

सुंदरनगर अब होगा नशा मुक्त, एसएसपी के निर्देश पर निकाली गई जागरूकता रैली, थाना प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक


जमशेदपुर : एसएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर सुंदरनगर पुलिस और संस्था मेराकी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सुंदरनगर में नशा मुक्ति और ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली सुंदरनगर के भारत सेवाश्रम स्कूल से सुंदरनगर चौक तक निकाली गई. रैली में स्कूली छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. स्कूली छात्रों अपने हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे.
नशा का सेवन छोड़ें और जिम्मेदार नागरिक बनें – अजीत मुंडा
जागरूकता रैली में सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने युवाओं से अपील की कि वे नशे का सेवन छोड़ दें और जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज, राज्य और देश की सेवा करें. उन्होंने हेल्प लाइन नंबर 112 और ट्रैफिक नियमों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. कहा कि किसी तरह की शिकायत होने पर लोग सीधे 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं.
नुक्कड़ नाटक का मंचन
जागरूकता रैली के बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे की लत और उससे होने वाले दुष्परिणाम की भी जानकारी दी गई. इस बीच नशे को छोड़ भविष्य संवारने की भी अपील की गई.
जागरूकता रैली में ये थे शामिल
जागरूकता रैली में मुख्य रूप से संस्था मेराकी के लोगों के अलावा सुंदरनगर थाना के एएसआई संजय राम के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी.

9
361 views