मीडिया प्रेस वार्ता आज
“84 तो बाद” — 1984 के बाद का सच, पहली बार परदे पर!
चंडीगढ़ 13 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति-----मीडिया आमंत्रण
“84 तो बाद” — 1984 के बाद का सच, पहली बार परदे पर! को लेकर आज 13 अगस्त, 12:30 बाद दोपहर, चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर 1 में प्रेस वार्ता के बाद
🍽 लंच व्यवस्था है. प्रेस कर्मियों के सवालों के जवाब टीम चौपाल
मुख्य कलाकार कुलजिंदर सिद्धू, डॉ. दृष्टि तलवार, गुरशबद, सत्यजित, महबूब ईशर, संदीप शर्मा आदि देंगे.
🖋 एक कहानी, जो सिर्फ सुनाई नहीं जाती — उजागर की जाती है।