logo

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अक्टूबर 2025 में अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे करने जा रहा है।

पहाड़ समाचार..
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अक्टूबर 2025 में अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे करने जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है, जिसका आगाज़ स्वतंत्रता दिवस के बहाने आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय “स्वर्णिम सफलता उत्सव” से होगा। कुलपति ने कहा कि यह तीन दिवसीय आयोजन केवल एक उत्सव नहीं बल्कि गहन अकादमिक संवाद और विमर्श का मंच होगा। पहले दिन शोधार्थी, पूर्व छात्र (एलुमनाई) और विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे और एक-दूसरे के अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में अकादमिक व्याख्यान, पैनल चर्चाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं, ताकि विश्वविद्यालय में संवाद और सहभागिता का माहौल बने।
उन्होंने पखवाड़े भर चलने वाले विश्वविद्यालय के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि चूँकि इस समय प्रवेश प्रक्रिया जारी है, इसलिए फोकस अधिक से अधिक छात्रों तक विश्वविद्यालय के कोर्स की जानकारी पहुँचाने पर है। 3 से 7 अगस्त तक प्रचार-प्रसार का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसमें ऋषिकेश और देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
इस दौरान सरकार के कई संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात हुई, जिन्होंने तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन दिया। दूसरा चरण 18 से 24 अगस्त तक पहाड़ी क्षेत्रों में होगा जबकि शेष क्षेत्रों में 1 से 8 सितंबर को प्रचार प्रसारक या जाएगा। उन्होंने बताया कि विवि में थर्ड जेंडर के लिए भी एक प्रकोष्ठ का निर्माण किया गया है जिससे शहर में रहने वाले थर्ड जेंडर समुदाय को उनके परंपरागत पेशों से स्वरोजगार की तरफ बढ़ाया जा सके।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #BudaunNews #budauncity #UttarPradeshNews #ujhani #budaun #badaun #noida #uttrakhand #UttarakhandNews @badaunharpalnews

6
67 views