logo

प्रशासन की पहल सीनियर सिटिजन को “मेडिकल सुविधा” अब ‘एट होम’

चंडीगढ़ 13.08.2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— अब सिटी के बुजुर्गों को घर पर ही मेडिकल सुविधा देने के लिए एक 5 सदस्यीय टीम ब्लड प्रेशर-डायबिटीज जांच करेगी बनाई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में हेल्प डेस्क और अटेंडेंट भी तैयार किए गए हैं. चंडीगढ़ प्रशासन का हेल्थ विभाग अब 80 वर्षों से ऊपर के सभी बुजुर्गों को उन्के ही घर पर ही चिकित्सा देंगे और मेडिकल जांच की सुविधा भी देगा। इसी के चलते पहले चरण में कुल 1,874 सीनियर सिटीजंस की पहचान की जा चुकी है. सराहनीय प्रयास यह है कि जो सीनियर सिटीजंस अपने घरों में अकेले जीवन यापन कर रहे हैं, और चल फिर नहीं पाते, दिव्यांग हैं या बिस्तर पर पड़े हैं। उनको विशेष रूप से यह सर्विस दी जाएगी.

11
947 views