logo

प्रकाश टोयोटा में कर्मियों के लिए स्किल कॉन्टेस्ट का हुआ आयोजन

शहर के गुलाबबाग बरसोनी स्थित प्रकाश टोयोटा में कर्मियों के लिए स्किल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डगरूआ बीडीओ शैलेश कुमार केसरी और प्रकाश ग्रुप के अध्यक्ष राम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रकाश ग्रुप के अध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि स्किल कॉन्टेस्ट का आयोजन प्रकाश टोयोटा के कर्मियों की क्षमताओं को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। वहीं प्रकाश टोयोटा प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी स्किल कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया हैजिसमें टोयोटा के होनहार कर्मियों का टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में दिलवाज अहमद, जीनत खातून, रवि कुमार, विक्की, आशुतोष और धीरज पाठक विजेता रहे। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को कोलकाता में होने वाले स्किल कॉन्टेस्ट में भेजा जाएगा। वहां से पास होने के बाद सभी को नोएडा भेजा जाएगा, जहां उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्किल कॉन्टेस्ट के आयोजन का मूल्य कारण है कर्मी अपना प्रतिभा दिखा सके। उन्होंने कहा कि प्रकाश टोयोटा में काम करने वाले कर्मियों से सिर्फ काम ही नहीं लिया जाता है बल्कि कर्मियों को प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाता हैजिससे कर्मी अपना प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ सके। अगर कर्मी आगे बढ़ते है तो काफी खुशी होती हैं। उन्होंने बताया कि पूर्णिया प्रकाश टोयोटा के कर्मियों ने पहले भी अपनी प्रतिभा दिखाई है और इस बार भी वे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में करीब डेढ़ लोगों ने भाग लिया। मौके पर विजय प्रकाश प्रबंध निदेशक-प्रकाश टोयोटा, गौरव मरोती (सी.ई.ओ.- प्रकाश टोयोटा), और आनंद प्रकाश (सी.ई.ओ- प्रकाश टोयोटा सिलीगुड़ी) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

6
875 views