logo

महान योद्धा आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी बिरड़ दास बैरागी

महान बैरागी योद्धा बिरड़ दास बैरागी भारत को आजाद करवाने के लिए अपना तन मन धन सब कुछ नवोछावर कर दिया | 1857 की क्रांति का बहुत बड़ा नेता था | अपने साथियों के साथ मिलकर हांसी में 13 अंग्रेज और हिसार मे 12 अंग्रेज सैनिकों को मार दिया था |

अंग्रेजी ने इनके शहीद गांव रोहनात तहसील बवानीखेडा जिला भिवानी में बिरड़ दास बैरागी को तोप के मुँह के आगे बांध कार उड़ा दिया था |

अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में उनके वंसजो के दर्शन किए और वीर भूमि माथे पर तिलक लगाया |

#नरेशकुमारस्वामीनिंबार्करामनगर
#लेखकपुस्तकयात्राबंदूकसेकलमतक
#लेखकअप्रत्याशितशिमला
#लेखकपुस्तकमहंतबनेमहाराजा
#संस्थापकसनातनभारतमासिकपत्रिका

0
13 views