: मंदिर से किए घंटे चोरी...पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े तीन बदमाश, एक के पैर में लगी गोली
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।शिकोहाबाद में मंदिर से घंटे चोरी करने के तीन आरोपियों के साथ नसीरपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों से तमंचा-कारतूस एवं नकदी बरामद की है। तीनों बदमाशों को मंगलवार को जेल भेज दिया।
नसीरपुर क्षेत्र के बटेश्वर-शिकोहाबाद मार्ग पर गांव छटनपुर के पास पूजा स्थल से 26 जुलाई की रात पीपल के पेड़ पर लटके हुए 21 एवं 31 किलोग्राम वजन के दो पीतल के घंटे चोरी हो गए थे। इस घटना की रिपोर्ट नसीरपुर थाने में मंदिर के पुजारी ने दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार 11 अगस्त सोमवार की रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि तीन बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में नसीरपुर-सिरसागंज मार्ग पर मौजूद हैं।