उप कारागृह में सांप आने से मचा हड़कंप
संवादाता - राजूदास वैष्णव
झूंठा रायपुर ब्यावर - ब्यावर के विजयनगर रोड पर स्थित उप कारागृह के अंदर एक सांप देखा गया
जेल के स्टाफ प्रेमप्रकाश ने बताया कि यह सांप बाथरूम के अंदर बाल्टी के पीछे कुंडली मार कर बैठा हुआ था जैसे ही जेल का स्टाफ बाथरूम के लिए गया तब वह हलचल करने लगा जिसकी सूचना
कांस्टेबल मनोज कुमार द्वारा ब्यावर के स्नेक कैचर सुरेंद्र सिंह ब्यावर को सूचित किया गया
सुरेंद्र सिंह तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे और बाथरूम के अंदर से करीब 4 फीट लंबे सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
जेल स्टाफ ने बताया कि यहां पहले भी कई बार सांप आ चुके हैं जिससे काफी भय का माहौल बना रहता हैँ
इस दौरान जेल प्रहरी प्रशांत शर्मा दिलीप चारण मनोज कुमार प्रेम प्रकाश आदि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे