logo

बडकाडीह पंचायत में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ।

बडकाडीह पंचायत अंतर्गत आटीखेता गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया धनलाल उरांव ने फीता काट कर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा कि फुटबॉल खेल की भावना से खेले फुटबॉल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश सिंह मोहन ठाकुर मनलाल उरांव फुलदेव सिंह बिफन उरांव और काफी संख्या में फुटबॉल टूर्नामेंट देखने आए दर्शक लोग उपस्थित थे।

Aima मिडिया से अरुण राम की रिपोर्ट।

12
706 views