logo

आजादी उत्सव मनाया जाएगा।

*ग्राम पंचायत साला में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य "आजादी उत्सव" का आयोजन।*
_________________________
पूर्व सैनिक,प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं सहित शिक्षकों का होगा सम्मान।
_________________________

*खलघाट :-* ग्राम पंचायत साला में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम "आजादी उत्सव" के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।

उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत साला के सरपंच मिथुन कनेल एवं उप सरपंच जावेद खान ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष झंडा वंदन के 9:00 बजे से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत साला के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पुनर्वास स्थित स्कूल प्रांगण में सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित ग्राम के गणमान्य जनों एवं अन्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य "आजादी उत्सव" कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके पूर्व तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुति जैसे एकल एवं सामूहिक नृत्य, एकल एवं सामूहिक गायन एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त प्रस्तुतियों के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत पश्चात उन्हीं के माध्यम से तीनों शासकीय एवं प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को "प्रतिभा सम्मान" के रूप में ग्राम पंचायत द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिया जाएगा।
साथ ही प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। सरपंच मिथुन कनेल एवं उपसरपंच जावेद खान ने आगे बताया कि ग्राम साला निवासी एक पूर्व सैनिक के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के साथ ही ग्राम की आशा कार्यकर्ताओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पंचायत द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अंत में तीनों शासकीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी ग्राम पंचायत द्वारा "शिक्षक सम्मान" से सम्मानित कर पुरस्कृत किया जायेगा।
ग्राम पंचायत साला के सरपंच, उप सरपंच सहित ग्राम पंचायत सचिव जुवान सिंह कटारा ने ग्रामीण जनों से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित उक्त "आजादी उत्सव" कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

0
48 views