महान बैरागी योद्धा बिरड़ दास बैरागी
महान बैरागी योद्धा बिरड़ दास बैरागी भारत को आजाद करवाने के लिए अपना तन मन धन सब कुछ नवोछावर कर दिया | 1857 की क्रांति का बहुत बड़ा नेता था | अपने साथियों के साथ मिलकर हांसी में 13 अंग्रेज और हिसार मे 12 अंग्रेज सैनिकों को मार दिया था |
अंग्रेजी ने इनके शहीद गांव रोहनात तहसील बवानीखेडा जिला भिवानी में बिरड़ दास बैरागी को तोप के मुँह के आगे बांध कार उड़ा दिया था |
अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में उनके वंसजो के दर्शन किए और वीर भूमि माथे पर तिलक लगाया |
#नरेशकुमारस्वामीनिंबार्करामनगर
#लेखकपुस्तकयात्राबंदूकसेकलमतक
#लेखकअप्रत्याशितशिमला
#लेखकपुस्तकमहंतबनेमहाराजा
#संस्थापकसनातनभारतमासिकपत्रिका