
उरी में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, रूडी ने चुनाव में मारी बाज़ी, दौसा हादसे में 11 की मौत
उरी (जम्मू-कश्मीर): 13 अगस्त 2025 उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। इस दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। सेना ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) विरोधी अभियान तेज़ कर दिया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सेना चौकन्नी है।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के प्रबंधन चुनाव में भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने ही पार्टी सहयोगी संजीव बालियान को कड़ी टक्कर में हराया और क्लब में अपना 25 वर्षों का वर्चस्व बरकरार रखा। चुनाव में अमित शाह, सोनिया गांधी सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने भाग लिया।
दौसा (राजस्थान) में मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रही एक पिकअप वैन की कंटेनर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।