logo

वाल्मीक सिंह ने किया था देहदान ;पार्थिव शरीर को "गार्ड ऑफ ऑनर"

सतना: ऊंचेहरा तहसील में 10 वर्ष पहले देहदान का संकल्प लेने वाले पिथौराबाद गांव निवासी 86 वर्षीय वाल्मीक सिंह का मंगलवार निधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के अनुसार देहदान घोषणा व्यक्ति के पार्थिव शरीर को "गार्ड ऑफ ऑनर" देकर शासन द्वारा सम्मानित किए जाने आदेश के परिपालन में आज जिले में पहली बार मेडिकल कालेज सतना में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। इसके उपरांत उनके पुत्र संतोष सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलेश सिंह, खेल्लु सिंह व भारत सिंह ने पार्थिव देह को मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द किया। इस दौरान तहसीलदार ज्योति पटेल भी उपस्थिति रहीं।

16
415 views