logo

दुर्घटना को आमंत्रण देता 3 महीने से पड़ा गड्ढा I

जमुई शहर के माहिसौरी चौक स्थित नाले की सफाई के बाद नगर पालिका द्वारा गड्ढा छोड़ दिया गया जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है l कई बार टोटो,टेम्पो ,कार क्षतिग्रस्त हो चुका है I विगत 3 महीने से ये गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है l नगर अध्यक्ष की गाड़ी रोज इसी रस्ते से हो कर गुजरती है लेकिन उन्होनें भी इसका संज्ञान लेना उचित नहीं समझा l

0
0 views