logo

सेल्युट तिरंगा राजस्थान ने श्री हरीश जी श्रीवास्तव को बाराँ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया

सेल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन जो 20 देशों और सम्पूर्ण भारत में अपने राष्ट्रवादी कार्यों में सेवारत है के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश जी झा, संगठन महामंत्री श्री सच्चिदानन्द जी पोखरियाल की सहमति से राजस्थान प्रदेश सलाहकार श्री रिजवान एजाज़ी के अनुमोदन पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदनमोहन जी पालीवाल द्वारा श्री हरीश श्रीवास्तव जी को सेल्यूट तिरंगा राजस्थान के बारां जिला का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया गया

9
965 views