सिंभावली:आरएसके इंटर कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा।
पत्रकार सुमित शर्मा सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत आरएसके इंटर कॉलेज में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष संदीप सिन्धु व प्रबंधक चौधरी शीशपाल सिंह ने किया। यात्रा का शुभ प्रारंभ कॉलेज परिसर से शुरू हुआ और हिम्मतपुर रोड मार्ग से होते हुए गांव बक्सर से वापस होकर कॉलेज परिसर में यात्रा का समापन किया गया। वहीं प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि कॉलेज के हजारों विद्यार्थी तिरंगा यात्रा की तैयारी पिछले कुछ समय से करते आ रहे थे।तिरंगा यात्रा में बच्चों ने महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर,जैसे देश भक्तों का रोल अदा किया।ओर एनसीसी व स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा करते हुए 79 स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति के गीत गुनगुनाए। इसी दौरान इस मौके पर अध्यापक राकेश कुमार,राजू सिंह,शैलेंद्र त्यागी, अजय कुमार, ऋषिपाल सिंह, राजीव कुमार अन्य अध्यापक मौजूद रहे।